Jaya Bachchan Viral Video : समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर अपने बेबाक और सख्त अंदाज़ को लेकर चर्चा में रहती हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सेल्फी लेने आए एक व्यक्ति को धक्का देती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) उस व्यक्ति से कहती हैं, “क्या कर रहे हैं आप? व्हाट इज़ दिस?” उनके यह कहते ही व्यक्ति घबरा गया और पीछे हट गया, लेकिन जया बच्चन उसे काफी देर तक गुस्से में देखती रहीं।
यह घटना सोमवार की है, जब कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के कई नेता भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। उसी दिन कांस्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक भी हुई, जिसमें जया बच्चन मौजूद थीं।
इसी दौरान, क्लब के एंट्री गेट पर एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ा और काफी करीब आ गया। अचानक पास आने पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) नाराज़ हो गईं और उन्होंने उस व्यक्ति को जोर से धक्का दे दिया।