विजन डॉक्यूमेंट के जवाब में सपा ने योगी सरकार को इन 47 मुद्दों पर घेरा, जारी किया Reason Document

Reason Document : उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन सियासी गर्मी अभी से बढ़ गई है। इस वक्त विधानमंडल का मानसून सत्र जारी है, जहां 13 और 14 अगस्त को योगी सरकार के ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा हो रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को घेरने के लिए अपना ‘रीजन डॉक्यूमेंट’ (Reason Document) पेश कर दिया, जिसमें 47 मुद्दों पर सवाल खड़े किए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

सपा ने इस दस्तावेज़ को जनता से “हिसाब मांगने का कागज़” बताते हुए कहा कि जब मौजूदा वादे और 2027 तक के लक्ष्य ही पूरे नहीं हुए, तो 2047 के सपनों का रोडमैप पेश करना जनता को गुमराह करने जैसा है।

Reason Document : 47 बिंदुओं में सपा के सवाल और वादे

सपा ने जिन बिंदुओं को उठाया है, उनमें युवाओं को बिना भेदभाव लैपटॉप देना, राज्य में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करना, जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रमाणन संस्था बनाना, भूमिहीन मजदूरों को गौधन योजना के तहत पशु उपलब्ध कराना, हर घर में नल से स्वच्छ पानी पहुंचाना और 10 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित करना शामिल है।

दस्तावेज़ में किसानों के लिए मुफ्त बिजली, समय पर एमएसपी भुगतान, हर गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, बाढ़ से बचाव के लिए बांध और डी-सिल्टिंग, 70 लाख रोजगार सृजन, सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी करना, मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, गांवों में जिम और खेल मैदान, और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से 5 लाख युवाओं को रोजगार देने जैसे वादे दर्ज हैं।

इसके अलावा, सपा ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा का विस्तार, 6000 डॉक्टर और 10000 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, गंगा-यमुना की सफाई, जन औषधि नेटवर्क का विस्तार और पर्यटन स्थलों के विकास का भी जिक्र किया है।

Ad 1

बीजेपी पर निशाना

सपा का कहना है कि इन 47 बिंदुओं के जरिए उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की है कि विकास के सरकारी दावों की जमीनी सच्चाई अलग है। पार्टी का तर्क है कि भविष्य की लंबी योजनाओं से पहले मौजूदा समस्याओं का समाधान और पुराने वादों का पालन ही जनता के लिए असली राहत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *