वाराणसी I बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एमपी थियेटर फुटबॉल ग्राउंड पर मोहम्मद रजाउद्दीन मेमोरियल वाराणसी जिला फुटबॉल सुपर लीग का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फाइनल में यंग हीरोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपीएससी को 4-0 से पराजित किया। बीएचयू परिसर में आयोजित इस मैच में खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

आज का फाइनल मुकाबला BHU के एमपी थियेटर फुटबॉल ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें यंग हीरोज और यूपीएससी की टीमें आमने-सामने थीं। मैच से पूर्व एक भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद, बीएचयू के महासचिव प्रोफेसर बी. सी. कापड़ी और आर के नेत्रालय के निदेशक डॉ. आर के ओझा मौजूद रहे। उनका स्वागत उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने अंगवस्त्र, बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

उत्तर प्रदेश फुटबॉल के उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव का स्वागत चितहर प्रसाद ने बुके, बैज और अंगवस्त्र देकर किया, वहीं वाराणसी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह का स्वागत राना अनवर ने किया।

खेल की शुरुआत से पहले मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल पर किक लगाकर मैच का शुभारंभ किया। मैच शुरू होते ही यंग हीरोज ने आक्रामक रुख अपनाया और खेल के मात्र तीसरे मिनट में स्ट्राइकर संजोग यादव ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
पहले हाफ के अंत तक स्कोर 1-0 रहा। दूसरे हाफ में यंग हीरोज ने अपना दबदबा और बढ़ाया—55वें मिनट में आशीष, 62वें मिनट में अबुजर और 68वें मिनट में इंद्रदेव कनौजिया ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया, जो अंत तक बरकरार रहा।

मैच के समापन समारोह में अरविंद किशोर राय, भूपेंद्र सिंह (संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ), डॉ. आर.के. ओझा, सफर अहमद, जय राम, मुस्ताक अली नेगी, विनोद कनौजिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। पूरे BHU परिसर में खेल का माहौल उत्साह से भरा हुआ था और दर्शकों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर तालियां बजाकर सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से राना अनवर और डॉ. नौशाद ने किया। BHU में आयोजित यह फाइनल न केवल खेल कौशल का प्रदर्शन था, बल्कि वाराणसी जिला फुटबॉल को एक नई पहचान देने वाला आयोजन साबित हुआ।
