UP: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के एक गांव में रक्षाबंधन की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चचेरे भाई ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले का खुलासा कर दिया है।
UP पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार रात की है जब कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी अपने घर से करीब 50 मीटर दूर ताऊ के घर गई थी। रात करीब 10 बजे वह अपने घर लौटी। रविवार सुबह जब वह देर तक नहीं जागी तो पास की झोपड़ी में सो रहे उसके पिता घर पहुंचे। वहां बरामदे में चारपाई पर किशोरी का शव पड़ा मिला, जिसके कपड़े और चादर खून से सने थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई। सोमवार रात किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चचेरे भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ पॉक्सो और हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया। मंगलवार सुबह बिधूना कोतवाली UP पुलिस और स्वॉट टीम ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में चचेरे भाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने बताया कि रात करीब 12 बजे वह शौच के लिए खेत गया था। लौटते समय वह चाचा के घर घुस गया, जहां उसकी नाबालिग चचेरी बहन अकेली सो रही थी। उसने बहन का मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। जब किशोरी ने विरोध किया और चिल्लाने लगी तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ताकि वह किसी को घटना न बता सके। अधिक रक्तस्राव होने पर उसने किशोरी को कपड़े पहनाए और साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।
पुलिस को शक, आरोपी की हरकतों ने खोला राज

UP पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही सामान्य व्यवहार कर रहा था। वह शव मिलने के बाद ग्रामीणों के साथ रहा और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। वह पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पिता के शक जताने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया।
चार अन्य आरोपियों की निगरानी
किशोरी के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूछताछ में चचेरे भाई ने अन्य चार आरोपियों के शामिल न होने की बात कही। UP पुलिस ने मुख्य आरोपी को इटावा जेल भेज दिया, जबकि अन्य चार को परिवार के सुपुर्द कर उनकी निगरानी शुरू कर दी है। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि चारों को बाहर जाने के लिए पुलिस की अनुमति लेनी होगी।
गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन UP पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि आरोपी अक्सर टीवी और मोबाइल पर क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखता था और उसने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी। पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए मामले को जल्द सुलझा लिया।
