Varanasi : महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निदेशक Dr. Nagendra Kumar Singh को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर के विद्या परिषद सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

गौरतलब है कि Dr. Nagendra Kumar Singh काशी विद्यापीठ में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भी हैं। उनके चयन पर विश्वविद्यालय परिवार और सहकर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर काशी विद्यापीठ के सहायक कुलसचिव डॉ. आनन्द कुमार सिंह, ए.डी.जी.सी. वाराणसी एडवोकेट डॉ. प्रमथेश पाण्डेय, गंगापुर परिसर के पूर्व प्रभारी डॉ. नंदू सिंह, डॉ. सुनील पाण्डेय, डॉ. श्रुति प्रकाश द्विवेदी, डॉ. श्रीराम त्रिपाठी, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. चंद्रशील पाण्डेय एवं देवेन्द्र गिरि सहित कई विद्वानों और सहयोगियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया।