रेलवे पर लगेज चार्ज की खबर को लेकर सियासत गरमाई, Akhilesh Yadav ने BJP पर साधा निशाना

Akhilesh Yadav Target On BJP : भारतीय रेलवे को लेकर हाल ही में यह दावा सामने आया कि अब ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा। हालांकि रेलवे ने इस तरह की किसी भी नई व्यवस्था को अफवाह बताया है। इसके बावजूद इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस खबर को लेकर बीजेपी पर तीखा वार किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,”भाजपा जनता पर बोझ बन चुकी है। जिस दिन जनता भाजपाई भ्रष्टाचार की पोटली का वजन तोल लेगी, उसी दिन भाजपा पटरी से उतर जाएगी… और वो दिन अब ज्यादा दूर नहीं।”

Akhilesh Yadav : गरीबों पर बोझ डालने का आरोप

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यात्रियों के सामान को तोलने के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और रास्ता खोला जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अमीर यात्रियों पर तो इसका असर नहीं होगा, लेकिन गरीब मजदूर या किसान जो साल में एक-दो बार गांव से राशन-सामान लेकर लौटते हैं, उनके लिए यह निर्णय भारी पड़ेगा। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा,”क्या अब बीजेपी गरीब किसान-मजदूर की थाली से भी निवाला छीनना चाहती है?

AC यात्रियों से वसूली की सलाह

सपा चीफ ने आगे लिखा कि अगर रेलवे का खजाना खाली हो गया है तो पैसा AC-1 और AC-2 में यात्रा करने वाले लोगों से लिया जाए, न कि जनरल, स्लीपर और AC-3 के यात्रियों पर बोझ डाला जाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर बीजेपी सरकार वाकई रेलवे को बचाना चाहती है तो अपने सांसदों और विधायकों से कहे कि वे मुफ्त पास छोड़ दें।

“रेलवे को खोखला कर दिया भाजपा ने”

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी की भ्रष्ट नीतियों ने रेलवे को कमजोर कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो जनता भाजपा की “वापसी की टिकट” तय समय से पहले काट देगी।
“जो गरीबों का बोझ न उठा सके, ऐसे डबल इंजन सरकार पर धिक्कार है। शर्मनाक निर्णय! भाजपा जाए तो रेल पटरी पर आए।”

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *