Varanasi : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा (Bird Flu) की पुष्टि होने के बाद वाराणसी प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। एहतियात के तौर पर जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है और पशुपालन विभाग को उच्च सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में पशुपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी पोल्ट्री फार्मों का गहन निरीक्षण किया जाए और किसी भी तरह की असामान्यता की तत्काल रिपोर्ट दी जाए। पशुपालन विभाग की टीमें सक्रिय रूप से निरीक्षण कर रही हैं और स्वैब व सीरम के नमूने लैब जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
रामपुर के जिस पोल्ट्री फार्म में Bird Flu की पुष्टि हुई थी, वहां सभी पक्षियों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया है। फिलहाल अन्य किसी फार्म में बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

- यदि पक्षियों में अचानक मृत्यु, सुस्ती, या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखें तो कंट्रोल रूम या पशुपालन विभाग को सूचना दें।
- मृत पक्षियों को हाथ से न छुएं, न ही खुले में फेंकें।
- पोल्ट्री फार्मों में साफ-सफाई, नियमित डिसइंफेक्शन और बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक सुनिश्चित करें।
- मजदूरों के लिए मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य किया गया है।

जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन Bird Flu के खतरे को टालने के लिए सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है। पोल्ट्री फार्म संचालकों और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी लक्षण या घटना को नजरअंदाज न करें।