Varanasi : पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर रानू गिरफ्तार, लूट की चेन बरामद

Varanasi : सिगरा पुलिस ने शनिवार भोर में एक चेन स्नेचर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

घटना का विवरण

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सिगरा क्षेत्र में शनिवार सुबह बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। सूचना मिलने पर एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी और एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी मौके पर पहुंचे।

Varanasi: कार पार्किंग विवाद में शिक्षक की रॉड-ईंट से पीटकर हत्या, आरोपी आदर्श सिंह समेत 3 गिरफ्तार

एडीसीपी ने बताया कि सिगरा पुलिस को इलाके में चेन स्नेचर की मौजूदगी की सूचना मिली। मौके पर पहुँचकर डीआरएम ऑफिस के पास घेराबंदी की गई। पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग की और रेलवे पटरी के किनारे से भागने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

स्नेचर रानू और लूट का खुलासा

गिरफ्तार बदमाश की पहचान रानू के रूप में हुई है। रानू ने 19 अगस्त को कैंट से दुर्गाकुंड जा रही औराई-भदोही निवासी प्रतिमा सिंह के गले से झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन और लॉकेट लूट लिया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Ad 1

गिरफ्तार रानू के पास से लूटी गई चेन बरामद कर ली गई है। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *