Varanasi: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा, 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के योगदान पर जोर

Varanasi: उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में जनपद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में जिले के योगदान को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विभिन्न योजनाओं और जिले के आर्थिक योगदान से संबंधित जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की।

Varanasi जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में वाराणसी की जनसंख्या 36.77 लाख है, जो 2025 तक 43.87 लाख होने का अनुमान है। जिले की जीडीपी 51,036 करोड़ रुपये (प्रचलित भावों पर) और 29,797 करोड़ रुपये (स्थायी भावों पर) है, जिसमें वार्षिक विकास दर 13.8% और राज्य जीडीपी में योगदान 1.99% है। प्रति व्यक्ति आय 1,03,354 रुपये है। प्राथमिक सेक्टर का योगदान 8.57%, द्वितीयक सेक्टर का 25.58%, और तृतीयक सेक्टर का 65.85% है। तृतीयक सेक्टर की जीडीपी को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यटकों की संख्या में 42% और होटल उद्योग में 66% की वृद्धि दर्ज की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Varanasi: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा, 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के योगदान पर जोर Varanasi: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा, 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के योगदान पर जोर

प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कृषि, पशुधन, वानिकी और मत्स्य जैसे क्षेत्रों में विशेष प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने Varanasi की जीडीपी में तीन गुना वृद्धि, माइक्रोप्लानिंग और तकनीक के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही, दलहन और तिलहन की फसलों पर ध्यान, वृक्षारोपण और बीमार औद्योगिक इकाइयों के पुनरुद्धार के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली के तारों की समस्या का दीर्घकालिक समाधान और प्राथमिक विद्यालयों को बंद न करने की बात कही। रोजगार सृजन को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।

Varanasi: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा, 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के योगदान पर जोर Varanasi: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा, 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के योगदान पर जोर

Varanasi प्राथमिक सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए राजकीय कृषि प्रक्षेत्र पर सीड पार्क की स्थापना, मिनीकिट बीजों का निःशुल्क वितरण, कृषि उत्पादों का निर्यात, एग्रीटेक स्टार्टअप, गोदाम और शीतगृह की स्थापना पर ध्यान दिया जा रहा है। द्वितीयक सेक्टर में संगठित-असंगठित विनिर्माण, पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों, और उपयोगी सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। तृतीयक सेक्टर में पर्यटन, मेडिकल टूरिज्म, होम स्टे, गंगा में क्रूज, और इलेक्ट्रिक नावों के संचालन से सेवा क्षेत्र को गति दी जा रही है।

बैठक के अंत में Varanasi जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री का धन्यवाद करते हुए उनके निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में जिले के योगदान का आश्वासन दिया। बैठक में आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक त्रिभुवन राम, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. सुनिल पटेल, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *