आईआईटी- बीएचयू में गेम स्पर्धा-24 का होगा आगाज, 2000 से अधिक छात्र-छात्राएं लेंगे हिस्सा

वाराणसी। आईआईटी-बीएचयू में 18 अक्टूबर से गेम स्पर्धा-24 की शुरुआत हो रही है। इसमें आईआईटी- बीएचयू के छात्र भाग लेंगे। इसमें 40 गेम्स खेले जाएंगे जिसमें 30 से ज्यादा संस्थानों के 2000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। करीब 500 छात्राएं भी इसमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि पहली बार स्पर्धा में महिला फुटबॉल टीम भी खेलेगी।

वहीं पहली बार ई-स्पर्धा होगी, जिसमें वीडियो गेम्स के भी धुरंधर दिखेंगे। इस पूरे तीन दिन के गेम का इवेंट आईआईटी-बीएचयू के ही 250 टेक्नोसेवियों के हाथ में है। इसमें से 60 छात्राएं भी हैं।

वर्चुअल कंपनी की तर्ज पर पूरे गेम इवेंट का किया जाएगा संचालन

छात्रों ने बताया कि एक वर्चुअल कंपनी की तर्ज पर पूरे गेम इवेंट का संचालन कर रहे हैं। ऑपरेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी, इवेंट, फूडिंग, डिजाइनिंग, सोशल मीडिया और पीआर टीम भी है। सबको काम बांट दिया जा चुका है. इसमें से करीब 2000 खिलाड़ियों के तीन दिनों तक हॉस्टलों में ठहरने, आगमन-प्रस्थान और खिलाड़ियों की मेडिकल व्यवस्था का भी जिम्मा छात्रों पर ही होगा।

स्पर्धा के कन्वेनर सार्थक गुप्ता के मुताबिक इस बार ई-स्पर्धा में पांच गेम खिलाए जा रहे हैं। जिसमें रोड टू वेलर, बीजीएमआई, रियल क्रिकेट-24, बुलेट इको इंडिया गेम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इसको लॉन्च किया गया था लेकिन कम रजिस्ट्रेशन होने के कारण गेम नहीं हो पाया था. हालांकि इस साल इसका रजिस्ट्रेशन अच्छा हो रहा है।

Ad 1

15 को साइक्लोथॉन और 16 को मैराथन

को-कन्वेनर आदर्श राज के मुताबिक अगले हफ्ते से देश भर की आईआईटी, एनआईटी और उत्तर भारत के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों से छात्र और छात्राओं का आना शुरू हो जाएगा। बता दें कि परिसर में 15 अक्तूबर को साइक्लोथॉन और 16 अक्तूबर को मैराथन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
इन खेलों को किया गया है शामिल- एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, पावरलिफ्टिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, लॉन टेनिस, कबड्डी, खोखो, टेबल टेनिस, तायक्वांडो, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, साइक्लिंग और स्क्वैश खेल खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *