वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के रविवार को काशी दौरे के मद्देनजर, शहर में आवश्यक यातायात प्रबंधन और रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम शंकरा नेत्रालय और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे, जिससे आमजनमानस को सुगम यातायात उपलब्ध कराया जा सके।
शहर में 12:00 से 18:00 बजे के बीच शंकरा नेत्रालय में कार्यक्रम के दौरान रिंग रोड रखौना से सिंबोरा अंडरपास तक ट्रैफिक पूर्णतः बंद रहेगा। यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा, जिसमें रखौना और परमपुर अंडरपास शामिल हैं।
बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए चाँदपुर, लोहता, जंसा, और बढ़ागांव के रास्ते जाने की सलाह दी गई है। भारी वाहनों को बाबतपुर पुलिस चौकी से बसनी और कपसेठी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
सिगरा स्टेडियम में 15:00 से 18:00 बजे के बीच कार्यक्रम के दौरान, शहर के विभिन्न मार्गों पर भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इंगलिशिया लाइन, मलदहिया चौराहा और सिगरा चौराहा से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
A. कमच्छा, महमूरगंज, स्वयात्रा की तरफ से सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम, (सभा स्थल) जाने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनमानस हेतु पार्किंग व्यवस्था

P-01- बीटीएस स्कूल में वाहन (क्षमता 400 टोटो)
P-02- नटराज सिनेमा ग्राउण्ड (क्षमता 200 टोटो)
P -03- अरिहंत बेसमेंट (क्षमता 150 दो पहिया वाहन)
P-04 चन्द्रिका नगर कालोनी सड़क के किनारे दोनो तरफ (क्षमता 500 दो पहिया वाहन)
B. गिलट बाजार, पाण्डेयपुर, चौकाघाट की तरफ (विधानसभा वाराणसी उत्तरी, शिवपुर, अजगरा आदि) से आने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनमानस हेतु पार्किंग व्यवस्था
P-05- वाहन काशी विद्यापीठ गेट नम्बर 01 के अन्दर (क्षमता 250 चार पहिया वाहन)
P-06- काशी विद्यापीठ स्पोर्ट्स गाउण्ड (क्षमता टोटो-800/बस-200 वाहन)
C. मुबैला, लहरतारा चौराहा की तरफ (विधानसभा क्षेत्र रोहनिया, सेवापुरी) से आने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनमानस हेतु पार्किंग व्यवस्था
P-07- रेलवे ग्राउण्ड में बस तथा चार पहिया वाहन (क्षमता 100 बस. 100 चार पहिया तथा 150 दो पहिया वाहन)
D. वीवीआईपी, अधिकारीगण, स्कोर्ट तथा कर्मचारीगण हेतु पार्किंग व्यवस्था

P-08- वीवीआईपी पार्किंग रूद्राक्ष परिसर (उपरी तल पर) केवल पास युक्त वाहन। (क्षमता 80 चार पहिया वाहन)
P-09- पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों के वाहन रूद्राक्ष बेसमेंट में पार्क होंगें। (क्षमता 60 चार पहिया वाहन)
P-10-अन्य प्रशासनिक अधिकारी के वाहन नगर निगम परिसर में पार्क होगे। (क्षमता 50 चार पहिया वाहन)
P-11- पुलिस कर्मी के वाहन रूद्राक्ष के पीछे BSNL ऑफिस वाली रोड पर कतार में पार्क होंगें। (क्षमता 800 दो पहिया वाहन)
P-12-सीआरपीएफ के सामने नगर निगम बाउण्ड्री से सटे स्कोर्ट पार्किंग में वीआईपी स्कोर्ट वाहन पार्क होंगें। (क्षमता 60 चार पहिया वाहन)
यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने आमजनमानस से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का उपयोग न करें और दिए गए वैकल्पिक मार्गों का पालन करें। आपातकालीन सेवाएं, जैसे एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड, को प्राथमिकता देने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।