वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए सोमवार को बी.ए., बी.ए. एलएलबी, बी.एस-सी. सहित 13 पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग संपन्न हुई। प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि इस काउंसलिंग के लिए 427 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 224 अभ्यर्थियों (73 छात्र और 32 छात्राएं) ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया।
दस्तावेजी प्रक्रिया के दौरान एक अभ्यर्थी के दस्तावेजों पर आपत्ति जताई गई और एक अभ्यर्थी की काउंसलिंग रद्द कर दी गई। हालांकि, 201 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके।
प्रो. संजय ने यह भी जानकारी दी कि इस काउंसलिंग में बी.ए., बी.ए. एलएलबी, बी.कॉम., बी.सी.ए., बी.ए. (ऑनर्स) मास.कॉम., बी.म्यूज, बी.एफ.ए., बी.एस-सी. कृषि, बी.एस-सी. (बायो), बी.एस-सी. (मैथ्स), एम.एफ.ए. (पेंटिंग), एम.एफ.ए. (अप्लाइड आर्ट्स) और डिप्लोमा इन कर्मकांड सहित 13 पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई।