करणी सेना का एलान: लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर ₹1,11,11,111 का इनाम

करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एनकाउंटर करने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को ₹1.11 करोड़ का “इनाम” देने की घोषणा की है। कर्नी सेना ने बिश्नोई की “दहशत” के लिए केंद्र और गुजरात सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने एक वीडियो में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह इनाम सुरक्षा बलों की “सुरक्षा और सुरक्षा” के लिए है। शेखावत ने यह भी कहा कि बिश्नोई ने “हमारे कीमती रत्न और विरासत अमर शहीद सुखदेव सिंह गोघामेड़ी जी” की हत्या की है।

गौरतलब है कि कर्नी सेना के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोघामेड़ी को 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश और उनके घर के बाहर अप्रैल 2024 में गोलीबारी के मामले में नामित है। इसके अलावा, वह एक सीमा पार स्मuggling मामले में भी जेल में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *