वाराणसी I जिला मुख्यालय वाराणसी पर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. संपूर्णानंद जी के नाम को स्टेडियम से हटाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर एडीएम सिटी को राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्टिंग स्टेडियम का नाम बदलकर वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कर दिया है, जो काशी की ऐतिहासिक पहचान का अपमान है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि संपूर्णानंद जी का नाम हटाना बेहद कष्टप्रद है। यह केवल कायस्थ समाज का अपमान नहीं, बल्कि काशीवासी भी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि “जब तक सिगरा स्टेडियम का नाम पुनः डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नहीं किया जाएगा, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो यह संघर्ष जन आंदोलन में तब्दील हो जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पूर्व पार्षद शम्भूनाथ बाटुल के आकस्मिक निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।