पुरी I चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 25 अक्तूबर को ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तक पहुंच सकता है, जिससे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश का अनुमान है। तूफान के मद्देनजर ओडिशा और बंगाल सरकार हाई अलर्ट पर हैं, जबकि केंद्र सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। 24 अक्तूबर की रात से 25 अक्तूबर की सुबह तक यह तूफान पुरी के तट से टकरा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और इसके उत्तरी ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों पर भारी प्रभाव डालने की आशंका है। 24 अक्तूबर तक यह भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी
तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने भी NDRF की टीमें तैनात कर दी हैं और 198 ट्रेनें रद्द की गई हैं। स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र 23 से 25 अक्तूबर तक बंद रहेंगे।
तटरक्षक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पुरी से लेकर पश्चिम बंगाल तक के तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। राज्य सरकारों ने 250 राहत शिविर तैयार किए हैं ताकि आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।