वाराणसी I वाराणसी में साइबर ठगों ने तीन बुजुर्गों को निशाना बनाकर लाखों रुपये हड़प लिए हैं। स्थानीय थानों में इन मामलों के मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं और पुलिस साइबर क्राइम सहित अन्य मामलों में जांच कर रही है।
हुकुलगंज स्थित चंद्रा रेजिडेंसी में रहने वाली 67 वर्षीय नीना कौरा को जालसाजों ने डिजिटल तरीके से 32 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। नीना कौरा ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके खुद को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन का इंचार्ज बताया। उसने कहा कि उनके खिलाफ फर्जी पासपोर्ट और ड्रग्स के मामले में गिरफ्तारी का आदेश है और उन्हें अंधेरी पुलिस थाने पहुंचने को कहा। इस डर के कारण उन्होंने बिना किसी को बताये अपने बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर दिए।
इसी तरह लखराव, भेलूपुर निवासी 81 वर्षीय सुरेंद्र बहादुर सिंह को फेसबुक फ्रेंड ने व्यापार में मुनाफे का लालच देकर 11.12 लाख रुपये की ठगी की। जालसाज ने उन्हें सूरत से साइड्रोजिन लिक्विड मंगाने का झांसा दिया।
शिवपुर के चुप्पेपुर निवासी राज सोनकर के खाते से भी जालसाजों ने 3 लाख 47 हजार रुपये निकाल लिए। राज ने पुलिस को बताया कि उसका खाता एचडीएफसी बैंक में है।
पुलिस ने इन मामलों की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।