मुजफ्फरनगर I सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए युवा कई तरकीबें अपनाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां तीन युवकों ने मजाक में अपहरण करने का नाटक किया, जो उन्हें महंगा पड़ा।
मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र में तीन युवकों ने दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में अपहरण का नाटक करने के लिए रील बनाई। जब आसपास के लोगों ने इस नाटक को असली समझा, तो उन्होंने युवकों को घेर लिया। हालात बिगड़ते देख युवकों ने किसी तरह कैमरा दिखाकर अपनी जान बचाई। इस रील का सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और अब युवकों की पहचान के लिए प्रयास जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह रील एक सार्वजनिक स्थल पर बनाई गई थी, जहां युवकों ने चाट की रेड़ी पर आकर एक युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बाइक पर ले जाने की कोशिश की। लोगों ने इस नाटक को असलियत समझकर युवकों को घेर लिया। खतौली के सीओ रामाशीष यादव ने बताया कि इस वीडियो की जांच की जा रही है और युवकों की पहचान होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार है।