जामिया मिलिया इस्लामिया में दीवाली कार्यक्रम के दौरान बवाल, छात्रों के बीच झड़प

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दीवाली कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। घटना के दौरान छात्रों के बीच कहासुनी, नारेबाजी और फिर झड़प हो गई। दोनों पक्षों का आरोप है कि बाहरी लोग यूनिवर्सिटी में घुस आए और धार्मिक नारे लगाए, जिससे विवाद शुरू हुआ।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि “अल्लाह हू अकबर” के नारे लगाए जाने के बाद जवाब में “जय श्रीराम” के नारे लगाए गए, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। वहीं, एनएसयूआई के जामिया प्रेसिडेंट अदनान का कहना है कि पटाखे फोड़ने से विवाद की शुरुआत हुई।

जामिया के छात्र और चश्मदीद संत कुमार ने बताया कि बाहर के छात्रों के आने और पटाखे फोड़ने से मामला बिगड़ा। हालांकि, पुलिस ने बताया कि झड़प एक दिए को पैर लगने के बाद शुरू हुई थी। फिलहाल पुलिस ने कोई शिकायत नहीं दर्ज की है, लेकिन एहतियातन यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *