पुणे I भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है और अब वह अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरी है। वहीं टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के लिए मैदान में उतरी है। टीम इंडिया अगले दोनों मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपने समीकरण को आसान बनाना चाहेगी।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुंदर, जिन्हें पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया था, उनको दूसरे टेस्ट के लिए अचानक बुलाया गया और प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। सुंदर ने इस फैसले को सही साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट लिए। इनमें से 5 खिलाड़ियों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया, जबकि एक खिलाड़ी एल्बीडब्ल्यू और एक कैच आउट हुआ।
इसके अलावा, तीन विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। अश्विन ने कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजा। सुंदर ने रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर को आउट किया।
न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 65 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा, कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज 35 रन से ज्यादा नहीं बना सका। कप्तान टॉम लाथम 15 रन, विल यंग 18 रन, डेरिल मिचेल 18 रन, टॉम ब्लंडेल तीन रन, ग्लेन फिलिप्स नौ रन, टिम साउदी पांच रन और एजाज पटेल चार रन बनाकर आउट हुए।