वाराणसी। कैंट थाने की पुलिस की अभिरक्षा में एक अपहरण के आरोपी की बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया क्षेत्र के ढाबे के टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 50 वर्षीय आरोपी पंचम पांडेय, जो वाराणसी में एक किशोरी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार हुआ था, उसका शव टॉयलेट में गले में गमछा कसा हुआ पाया गया, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना मौके पर पहुंचे। मामले की जांच बिहार के मोहनिया थाने की पुलिस कर रही है। आरोपी पंचम पांडेय मूल रूप से भोजपुर जिले के बिल्लौरी गांव का निवासी था, जिसे वाराणसी के कचहरी क्षेत्र से लापता मानसिक रूप से अस्वस्थ 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण के आरोप में कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस टीम आरोपी को लेकर वापस वाराणसी लौट रही थी, तब मोहनिया क्षेत्र के एक ढाबे पर भोजन के लिए रुकी। इसी दौरान आरोपी पंचम ने टॉयलेट जाने का अनुरोध किया। काफी देर तक न लौटने पर पुलिसकर्मियों ने टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा खोलने पर पाया कि पंचम मृत अवस्था में पड़ा है और उसके गले में गमछा कसा हुआ है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पंचम की मौत की जांच के लिए घटनास्थल पर एसीपी कैंट को भेजा गया है। पंचम के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग के सामने कराया जाएगा, और बिहार पुलिस तथा एसीपी कैंट की जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।