मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। इसी क्रम में उत्तर भारतीय विकास सेना नामक राजनीतिक दल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन फॉर्म प्राप्त किया है।
उत्तर भारतीय विकास सेना के नेता सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई की ओर से चुनावी दस्तावेज दाखिल करने का निर्णय लिया है और फॉर्म पर बिश्नोई का हस्ताक्षर कराने की योजना बनाई है। इस सीट से पहले एमएलए रहे बाबा सिद्दीकी की हाल ही में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शिबू लोनकर ने लिया, जिससे इस सीट पर चुनावी माहौल गर्म हो गया है।
उत्तर भारतीय विकास सेना के अनुसार, अगर लॉरेंस बिश्नोई अनुमति देते हैं तो जल्द ही 50 उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। साबरमती सेंट्रल जेल में बंद बिश्नोई, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकाने के बाद लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं।