वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस में जिला योजना समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री के एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य पर जोर देते हुए कृषि, दुग्ध, मत्स्य, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को प्राथमिकता दी।
बैठक की मुख्य बातें :-
- बैठक में 38 विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। मंत्री खन्ना ने कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम योजना और जैविक खेती योजना की जानकारी ली। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को जैविक खेती हेतु क्लस्टर बनाने का निर्देश दिया।
- उद्यान विभाग की योजनाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। जिला बागवानी अधिकारी को लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बरतने को कहा गया।
- बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 55 गौशालाएं संचालित हैं, जिनमें 14,690 पशुओं का संरक्षण किया जा रहा है।
- जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली विभाग की गलत बिल रीडिंग पर की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने तुरंत प्रभाव से सुधार के आदेश दिए।
- नलकूप और सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा के लिए 5 नवंबर को एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार की सभी सब्सिडी वाली योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाए, ताकि वाराणसी को आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, सौरभ श्रीवास्तव,विधायक नीलकंठ तिवारी,अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह समेत अन्य अधिकारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
