वाराणसी। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी चंद्रेश राजभर को मंगलवार को थाना चौबेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई सुंगुलपुर चौराहे के पास की, जहां आरोपी को धर दबोचा गया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन की निगरानी में और सहायक पुलिस उपायुक्त सारनाथ के नेतृत्व में इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया। चंद्रेश राजभर, जो आजमगढ़ जिले के बरवाकलां का निवासी है, के खिलाफ थाना चौबेपुर में मामला दर्ज है (मुकदमा संख्या 0205/2023), जिसमें धारा 363, 366, 376(3) भादवि और 5J(II)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।
गिरफ्तारी से पहले, 27 अक्टूबर 2024 को अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद किया था। यह घटना 3 मई 2023 की है, जब वादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय रिश्तेदार लापता हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर भागने में एक अन्य व्यक्ति का सहयोग लिया था। साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंद्रेश राजभर (24) के खिलाफ पहले से भी आपराधिक इतिहास है। इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ़्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा,का0 धीरेन्द्र कुमार,हो0ग0 भाग्य नारायण पाठक आदि लोग मौजूद थे।
