शिमला। हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के दौरान सामान्य से 97% कम बारिश दर्ज की गई है, जिसका प्रभाव तापमान पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। ऊना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि शिमला में सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा तापमान देखा गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम साफ बना रहने की उम्मीद है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो रहा है। अक्टूबर महीने में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन में अब तक एक भी बूंद बरसात नहीं हुई है। इस महीने के 30 दिनों में बारिश का आंकड़ा केवल 0.7 मिलीमीटर रहा, जबकि सामान्य रूप से इस अवधि में 25 मिलीमीटर बारिश होती है। कांगड़ा में 1.5, किन्नौर में 0.4, लाहौल स्पीति में 0.1, मंडी में 3.4, शिमला में 0.2 और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।
पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्थानों का तापमान इस प्रकार रहा: डलहौजी 20.9, चंबा 30.0, भरमौर 25.1, धर्मशाला 28.3, कांगड़ा 30.1, पालमपुर 26.4, देहरा 27.0, हमीरपुर 31.5, ऊना 34.0, मंडी 28.5, बिलासपुर 31.8, सुंदरनगर 29.6, भुंतर 31.1, बजौरा 30.6, मनाली 22.7, केलांग 18.8, नारकंडा 19.7, मशोबरा 22.4, शिमला 24.4, कसौली 24.2, नाहन 26.8 और सोलन 28.5 डिग्री सेल्सियस।