वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को सीवान-थावे रेल खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने छठ पूजा के दौरान ट्रेनों की सुरक्षित और निर्बाध आवाजाही के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सिंह ने रेल पथ, ओवरहेड ट्रैक्शन, काशन ऑर्डर और सतर्कता आदेशों की समीक्षा की और सीवान रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
सीवान रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम ने छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर बने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, भीड़ प्रबंधन, टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरणों और पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को यात्री सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और छठ पर्व के दौरान 24 घंटे निगरानी और सेवा व्यवस्था की पुष्टि करने का निर्देश दिया।
प्रमुख निर्देशों में यह सुनिश्चित करना शामिल था कि गाड़ियों का आगमन पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म पर ही हो और किसी अपरिहार्य परिस्थिति में प्लेटफार्म बदलने से पहले यात्रियों को सूचना दी जाए। टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाने, जन-संवोधन प्रणाली से सूचनाएं लगातार प्रसारित करने, स्टेशन की सफाई, बिजली और पानी की निरंतर आपूर्ति, साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती पर विशेष जोर दिया गया।

उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रियों को कतार में व्यवस्थित करने और गाड़ियों में चढ़ने-उतरने में मदद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, प्रत्येक ट्रेन के कोच में पानी, प्रकाश और साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा करने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सी यशवीर सिंह, मंडल परिचालन प्रबंधक रतन दीप गुप्ता, मंडल विद्युत इंजीनियर राम दयाल, मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त एम. के. पवार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

