मुंबई। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मुंबई में चल रहे टेस्ट मैच में 143 रनों की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया और मिलकर कुल 7 विकेट झटके। दोनों गेंदबाज वानखेड़े स्टेडियम में किवियों पर भारी पड़े।
जडेजा ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 12.3 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके। उन्होंने डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ईश सोढ़ी और मेट हैनरी को आउट किया। वहीं, अश्विन ने 16 ओवर में 63 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए, जिसमें उन्होंने विल यंग, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा।
भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर ऑल आउट हुआ, जबकि न्यूजीलैंड ने पहले पारी में 235 रन बनाए। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए और एक विकेट गिरना बाकी है।
टीम इंडिया को जीत के लिए मैच के तीसरे दिन लक्ष्य मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए उसके बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। भारत के लिए शुभमन गिल ने पहली पारी में 90 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 146 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाया। ऋषभ पंत ने भी 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।