वाराणसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से नए उद्योगों और सेवा क्षेत्रों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे युवा उद्यमियों के रूप में उभर रहे हैं और रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया कि वाराणसी मंडल के चार जिलों—वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, और चंदौली में इस वर्ष के लिए 556 युवाओं को 1,079.91 लाख रुपए की मार्जिन मनी देने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 60 युवाओं को 192.79 लाख रुपए की मार्जिन मनी का लाभ मिल चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 (अक्टूबर) तक वाराणसी मंडल के 60 युवाओं ने इस योजना का लाभ उठाया है। इस योजना के अंतर्गत, सरकार कम ब्याज दर पर ऋण और सब्सिडी प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसके तहत, सरकार बेरोजगार युवाओं को कम ब्याज दर पर बैंक से ऋण दिलाने में सहायता कर रही है। उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रुपए और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, राज्य सरकार 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (सब्सिडी) का प्रावधान भी कर रही है, जिसमें उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 6.25 लाख रुपए और सेवा क्षेत्र के लिए 2.50 लाख रुपए शामिल हैं।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत वाराणसी मंडल में लाभार्थियों की संख्या और दी गई मार्जिन मनी का विवरण इस प्रकार है:
- वाराणसी – 29 लाभार्थी, 94.08 लाख रुपए
- जौनपुर – 7 लाभार्थी, 24.00 लाख रुपए
- गाज़ीपुर – 15 लाभार्थी, 45.25 लाख रुपए
- चंदौली – 9 लाभार्थी, 29.46 लाख रुपए