नई दिल्ली I कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची हुई है।
खरगे ने लिखा कि आम नागरिकों से उनका सारा पैसा लूटकर आपने जो आर्थिक उथल-पुथल मचाई है, उस पर एक नजर डालिए! यहां तक कि त्योहारों का उल्लास भी अर्थव्यवस्था को उत्साहित नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था कम खपत, उच्च मुद्रास्फीति, बढ़ती असमानता, निवेश की कमी और वेतन में ठहराव से जूझ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि वह विपक्ष के खिलाफ झूठे बयान देने के बजाय चुनावी रैलियों में असल मुद्दों पर चर्चा करें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनकल्याण के असल मुद्दों को नजरअंदाज करके फर्जी बयानबाजी से देश की स्थिति में सुधार नहीं आ सकता।