वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने चौधरी के भतीजे से फोन पर उनकी सेहत के बारे में पूछताछ की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने वाराणसी प्रशासन को निर्देश दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहायता प्रदान की जाए।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी उम्रजनित स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वाराणसी के रविन्द्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सकों की एक विशेष टीम उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी चौधरी के परिवार तथा अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में बने हुए हैं, ताकि उन्हें हर आवश्यक मदद समय पर मिल सके।