वाराणसी में इन्टैक हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता-2024 का आयोजन, सनबीम भगवानपुर ने मारी बाजी

वाराणसी। सनबीम स्कूल एण्ड हॉस्टल, वरुणा में इन्टैक वाराणसी चैप्टर और एच.ई.सी.एस. डिवीजन इन्टैक दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में “इन्टैक हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता-2024” का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 8 विभिन्न शहरों के 8 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया, जिसमें अपने ज्ञान और तर्कशक्ति का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मंगलाचरण के साथ हुआ, जिसके बाद इन्टैक वाराणसी के संयोजक अशोक कपूर ने अपने उद्बोधन में वाराणसी चैप्टर की गतिविधियों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच विरासत जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया। प्रतियोगिता का संचालन प्रसिद्ध क्विज मास्टर निर्मल जोशी ने क्विज सहायक राजेश और शिफा के साथ किया। पूरे आयोजन में प्रतिभागियों ने अपनी समझदारी और विरासत संबंधी ज्ञान से सभी को प्रभावित किया।

वाराणसी में इन्टैक हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता-2024 का आयोजन, सनबीम भगवानपुर ने मारी बाजी वाराणसी में इन्टैक हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता-2024 का आयोजन, सनबीम भगवानपुर ने मारी बाजी

प्रतियोगिता में सनबीम भगवानपुर ने पहला स्थान हासिल कर विजेता का खिताब जीता, जबकि स्वराज इंडिया, कानपुर ने दूसरा स्थान और इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, अयोध्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में डॉ. अनुपमा मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों को उनके उत्साह और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर सनबीम स्कूल एण्ड हॉस्टल, वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा, लखनऊ चैप्टर की संयोजक नीतू अग्रवाल और वाराणसी के सह-संयोजक अनिल केशरी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *