वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने छठ पर्व के दौरान गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुगम यातायात की व्यापक तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस बल को घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्य निर्देश और व्यवस्थाएं :-
- घाटों, तालाबों और जलाशयों पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सादे वस्त्रों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तथा एंटी-रोमियो टीमें भी सक्रिय रहेंगी।
- गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग की गई है। एनडीआरएफ, जल पुलिस और गोताखोरों की टीम भी घाटों पर तैनात रहेगी ताकि किसी आपात स्थिति में तत्काल मदद उपलब्ध हो सके।
- घाटों और पूजा स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जबकि सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
- छठ पूजा स्थलों और घाटों पर सुगम यातायात बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान और नो-एंट्री लागू की जाएगी। साथ ही अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
इस निरीक्षण के दौरान, पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को इन दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) नीतू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल उपस्थित रहे।