वाराणसी। गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने काशी विश्वनाथ मंदिर में आकर भगवान के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की और बाबा से विश्व कल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रही।
मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र ने रवि किशन की पूजा कराई। पूजा के दौरान रवि किशन ने बाबा विश्वनाथ से विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया और पुष्प को शिरोधार्य किया।
रवि किशन बाबा विश्वनाथ के बड़े भक्त माने जाते हैं। काशी पहुंचते ही उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया और काशी धाम के नवनिर्मित कॉरीडोर का भ्रमण किया, जिसकी उन्होंने सराहना भी की।