लखनऊ। राजधानी में गुरुवार को छठ पूजा के अवसर पर गोमती नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। झूलेलाल पार्क में आयोजित मुख्य पूजा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया और छठ पूजा की पारंपरिक रस्में निभाईं।
लक्ष्मण मेला मैदान और अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। कुछ श्रद्धालु दंडवत परिक्रमा करते हुए घाट तक पहुंचे, जबकि कई महिलाओं ने इस खास मौके पर सेल्फी लेकर यादगार क्षण कैद किए। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच छठ पूजा का उल्लासपूर्ण माहौल बना रहा।