महाराष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का शुभारंभ धुले में एक विशाल रैली को संबोधित कर किया। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने हमेशा उन्हें खुले दिल से समर्थन और आशीर्वाद दिया है। उन्होंने 2014 के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे यहां के लोगों से हमेशा दिल से आशीर्वाद मिला है।”
धुले की धरती से चुनाव अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने कहा, “धुले की इस पावन धरती और महाराष्ट्र के प्रति मेरा जुड़ाव सभी जानते हैं। जब भी मैंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा, मुझे भरपूर समर्थन मिला। 2014 में भी मैं यहां आपसे भाजपा के लिए समर्थन मांगने आया था, और आपने 15 साल के राजनीतिक कुचक्र को तोड़कर हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई। आज मैं फिर से धुले से चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं।”
विकास की गति नहीं रुकेगी
जनसभा में पीएम मोदी ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा, “पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र को विकास की एक नई दिशा मिली है, और इसे रुकने नहीं दिया जाएगा। अगले पांच साल में यह विकास और ऊंचाई तक पहुंचेगा। महाराष्ट्र को अच्छी सरकार की आवश्यकता है, और यह महायुति सरकार ही दे सकती है। वहीं महाअघाड़ी के पास न तो नेतृत्व है और न ही स्थिरता।”
महाअघाड़ी पर आरोपों की झड़ी
प्रधानमंत्री ने महाअघाड़ी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “हम जनता की सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आए हैं, जबकि कुछ लोग राजनीति का इस्तेमाल जनता को लूटने के लिए करते हैं। महाअघाड़ी जैसे गठबंधन जब सत्ता में आते हैं, तो विकास कार्यों को रोकते हैं और योजनाओं में भ्रष्टाचार करते हैं। पिछले ढाई साल में आपने उनके झूठ और धोखाधड़ी की सरकार देखी है। इन्होंने मेट्रो परियोजनाएं रोकीं, वधावन पोर्ट के काम में रुकावट डाली, और हर उस योजना को बाधित किया जो राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए थी।”
प्रधानमंत्री के इस भाषण से महाराष्ट्र के लोगों में उनके प्रति समर्थन और विकास की उम्मीद का संदेश गया।