वाराणसी। 15 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में भव्य सजावट और धार्मिक आयोजन होंगे। मंदिर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें रंग-बिरंगे फूलों से धाम को सजाया जाएगा और हजारों दीपों से मंदिर का हर कोना जगमग करेगा। यह पर्व सनातन परंपरा के अनुसार मनाया जाता है, जब समस्त देवता देवलोक से पधार कर महादेव के पुण्यलाभ के लिए प्रकाश पर्व मनाते हैं।
एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में फूलों और दीपों की आकर्षक सजावट की जाएगी। इसके अलावा, शाम को ललिता घाट पर विशेष आतिशबाजी और लेज़र शो का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आनंद मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि देव दीपावली के साथ ही बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व भी मनाया जाएगा, जिसमें भगवान विष्णु की विशेष पूजा और आराधना की जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की कृपा से भक्तों को बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है।
बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में गर्भगृह और दण्डपाणि विग्रह के मध्य बैकुंठ जी विग्रह पर सहस्त्रार्चन और राग-भोग आरती का आयोजन होगा। इसके अलावा सत्यनारायण जी विग्रह पर शुक्ल यजुर्वेद के पुरुष सूक्त पाठ के उपरांत आरती की जाएगी और बद्रीनारायण जी के विग्रह पर विष्णु सहस्त्रनाम पाठ के बाद राग-भोग आरती की जाएगी।