वाराणसी। सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए सारनाथ में आयोजित लाइट एंड साउंड शो की समय-सारणी में बदलाव किया गया है। अब शो में शामिल होने के इच्छुक पर्यटक शाम 6 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे और शो की शुरुआत 6:30 बजे होगी। इससे पहले पर्यटकों के लिए प्रवेश का समय 6:30 बजे था और शो का आरंभ 7 बजे होता था।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक आर.के. रावत ने बताया कि मौसम में ठंड बढ़ने के कारण यह बदलाव किया गया है। नए समय-सारणी के अनुसार शो का आयोजन सोमवार से शुरू होगा। सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो, जिसमें भारतीय इतिहास और संस्कृति के महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रस्तुत किया जाता है, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है।