वाराणसी I देवदीपावली के मौके पर गंगा के घाट रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठे हैं। चेतसिंह घाट पर लेजर शो का ट्रायल किया गया, जिससे पूरा चेतसिंह किला रंगीन रौशनी से जगमगा उठा। इस खास आयोजन की तैयारी पूरी जोर-शोर से की गई है और यह रंगीन रोशनी शहर की संस्कृति और धार्मिक महत्व को दर्शाती है।
गंगा महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को अस्सी घाट से होगी, जहां बनारस घराने के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। पहले दिन गायन और नृत्य की प्रस्तुतियों में पं. साजन मिश्र, आराधना सिंह, डॉ. सुप्रिया शाह, डॉ. यास्मिन सिंह, हिमांशी कतराड्डा और अन्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन के लिए तीन हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है।
घाटों को इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया गया है, जिससे इस अवसर की विशेषता और भी बढ़ गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक भव्य और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान किया जाएगा।