महाराष्ट्र I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के प्रत्याशी के लिए अमरावती जिले के अचलपुर में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उन्होंने चुनावी प्रचार करते हुए कहा कि यदि हम बंट जाएंगे तो महाराष्ट्र में गणपति पूजा पर हमला होगा, जमीनें लैंड जिहाद के तहत हड़प ली जाएंगी और बेटियों की सुरक्षा भी खतरे में होगी। योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की और प्रदेश में सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए पार्टी को समर्थन देने की बात कही।