वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने शहर में अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में बिना नक्शे के चल रहे कई निर्माण कार्यों को सील कर दिया है। प्राधिकरण ने मंगलवार को भदैनी क्षेत्र में एक नवनिर्मित भवन को सील किया, जहां बिना स्वीकृत नक्शे के निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा था।
भेलूपुर में एलआईसी के बगल में एक और अवैध निर्माण पर वीडीए ने शिकंजा कसा और उसे भी सील कर दिया। इसी तरह, शिवाला रोड स्थित आनंदमयी हॉस्पिटल के पास भी एक अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने बंद करवाया।
वीडीए के अधिकारीयों ने बताया कि ये कार्रवाई अवैध निर्माण पर रोक लगाने और शहरी योजनाओं के तहत निर्माण प्रक्रिया को नियमित करने के लिए की गई है। अवैध निर्माणों के खिलाफ इस प्रकार की सख्ती से अन्य अवैध निर्माणकर्ता भी चेतावनी ले सकते हैं।