वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को डीएडीएफ (DADF) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक कार्यों और योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
बैठक में अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि वे उन दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने दुकानें खरीदने के बावजूद समय पर किश्तों का भुगतान नहीं किया है। इन आवंटियों का आवंटन अब निरस्त कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने आदेश दिया है कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर किश्तों का भुगतान नहीं किया गया, तो इनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि डीएडीएफ के तहत जिन 24 दुकानों का कई बार ई-ऑक्शन के बावजूद कोई खरीदार नहीं मिला है, उन्हें शासनादेश के अनुसार अलोकप्रिय घोषित किया जाएगा।
अधिकारियों ने निर्देश दिए कि दुकानों के बाहर नाम पट्टिका लगाने का काम एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाए और काम में देरी करने वाले वेंडरों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। डीएडीएफ प्लाजा के प्रवेश द्वार पर डिजिटल बोर्ड लगाने और दशाश्वमेध प्लाजा की छत पर जिओ टावर के लिए स्थान आवंटित करने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया गया।
इस बैठक में वीडीए सचिव, अधीक्षण अभियंता निर्माण, संपत्ति प्रभारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी प्रबंधक, ISWHC प्रबंधक, DADF प्रबंधक, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।