नोएडा: सेक्टर 110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय के कॉलेज हॉस्टल में छात्रों के बीच मारपीट और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। 14 अक्टूबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को बुरी तरह पीटा। यह घटना रात 3 बजे के आसपास हॉस्टल के कमरे में घटी, जब एक दर्जन से ज्यादा सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की।
वायरल वीडियो के बाद नोएडा पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, रैगिंग का विरोध करने पर जूनियर छात्रों के साथ यह बर्ताव किया गया।
यह घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हुई, और अब तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।