भदोही I भदोही जिले के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट ने फरार विधायक की पत्नी सीमा बेग की अनुपस्थिति पर उनके मोहल्ले स्थित आलीशान तीन मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश दिया है।
यह मामला तब सामने आया, जब भदोही स्थित विधायक के आवास में उनकी नौकरानी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने विधायक के बेटे को गिरफ्तार किया था और विधायक ने आत्मसमर्पण किया था। विधायक और उनके बेटे इस समय जेल में बंद हैं। दूसरी ओर, पत्नी सीमा बेग को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन समय पर कोर्ट में उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ धारा 209 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।