वाराणसी I वाराणसी के मोहनसराय-लहरतारा Six Lane पर धूल ने लोगों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। सुबह हो या शाम, हर समय ऐसा लगता है जैसे धुंध छाई हो। सड़क के चौड़ीकरण कार्य ने यहां के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
Six Lane के पास रहने वाले लोगों की हालत बेहद खराब है। हर तरफ उड़ती धूल ने उन्हें सांस और आंखों की बीमारियों का शिकार बना दिया है। स्थानीय निवासी कहते हैं कि धूल से बचने के लिए उन्हें रात में भी मास्क लगाना पड़ता है। ठेला पटरी पर खाने-पीने का सामान बेचने वालों की रोजी-रोटी भी इस धूल के कारण छिन रही है, क्योंकि कोई उनका धूल से सना सामान खरीदने को तैयार नहीं है। धूल इतनी ज्यादा है कि वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलानी पड़ रही है। इससे दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। बीते दिनों कई लोग डंपर और ट्रैक्टर की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस Six Laneके आस-पास बसे शहाबाबाद, जगतपुर, भुल्लनपुर, नरउर जैसे दर्जनों गांव धूल से प्रभावित हैं। मकानों पर धूल की मोटी परत जम गई है और यहां के लोग लगातार एलर्जी, आंखों की जलन और सांस की बीमारियों का सामना कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे, तो लोगों की आंखों की रोशनी तक जा सकती है।