वाराणसी I वाराणसी के सिंधोरा थाने के SHO के खिलाफ आज सवर्ण समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने एक पुरानी घटना के आधार पर अनिल मिश्रा और सुनील मिश्रा नामक दो व्यक्तियों पर SC/ST एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम ऊंची की एक महिला ने कुछ महीने पहले सिंधोरा थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई। महिला की मदद के लिए अनिल मिश्रा ने उसे ADCP ममता रानी के पास लेकर जाने में सहायता की। आरोप है कि इसके बाद थाना प्रभारी ने निजी रंजिश में आकर अनिल मिश्रा और उनके भाई सुनील मिश्रा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 7 तारीख की जिस घटना का आरोप लगाया गया है, उस समय अनिल मिश्रा अपने घर पर थे और इसके सबूत के तौर पर उनके पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। बावजूद इसके पुलिस ने बिना पर्याप्त जांच के मुकदमा दर्ज कर लिया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विनोद कुमार पांडे और सवर्ण पार्टी के जिला महासचिव ने मांग की है कि थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। प्रशासन की ओर से मामले की जांच का आश्वासन दिया गया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे।