वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith ) में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई, जिसमें कुल 11 पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग आयोजित की गई। काउंसलिंग में 218 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 102 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें 67 छात्र और 35 छात्राएं शामिल थीं। हालांकि, 114 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 2 अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ पर आपत्ति दर्ज की गई।
प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि इस काउंसलिंग के दौरान (UG COURSES) बी.ए., बी.ए. एलएलबी, बी.कॉम., बी.सी.ए., बी.ए.(ऑनर्स), मास.कॉम., बी.एफ.ए., बी.एस-सी. कृषि, बी.एस-सी. (बायो), बी.एस-सी. (मैथ्स) और ( PG COURSES) एम.एफ.ए. (पेंटिंग) और एम.एफ.ए. (अप्लाइड आर्ट्स) जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया।