राजगीर I बिहार के राजगीर में चल रही हॉकी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के 5वें और 6वें स्थान के लिए मैच में दक्षिण कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से हराया। इस जीत के साथ दक्षिण कोरिया ने टूर्नामेंट में छठा स्थान हासिल किया, जबकि थाईलैंड को अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहना पड़ा।
मैच में तीनों गोल दक्षिण कोरिया के नाम रहे। पहला गोल 14वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से आया, दूसरा गोल 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से और तीसरा गोल 45वें मिनट में सियोन ली ने किया। इसके साथ ही कोरिया ने 3-0 की बढ़त कायम की, जो अंत तक बरकरार रही।
इस जीत के बाद दक्षिण कोरिया ने पिछले साल के चौथे स्थान से बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, थाईलैंड पूरे टूर्नामेंट में कोई भी मैच जीतने में नाकाम रहा। अब सेमीफाइनल में भारत, जो टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है, जापान से मुकाबला करेगा। भारत ने लीग स्टेज में जापान को 0-3 से हराया था और अब वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की उम्मीद में है।