वाराणसी। सिगरा क्षेत्र में बुधवार को तीन प्रतिष्ठानों – सत्कार रीगल कॉफी एंड रेस्टोरेंट, पायनियर कोचिंग सेंटर और जीएम गेस्ट हाउस का अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया। इस दौरान गंभीर खामियां पाई गईं, जिसके चलते संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए।
निरीक्षण में पाया गया कि सत्कार रीगल कॉफी एंड रेस्टोरेंट में अग्निशमन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। इसके अतिरिक्त, प्रथम तल पर हुक्का बार संचालित हो रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष, सिगरा को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है, साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। साथ ही पायनियर कोचिंग सेंटर में निरीक्षण के दौरान दो फायर एक्सटिंग्विशर पाए गए। हालांकि, सुरक्षा मानकों के अनुपालन में यह व्यवस्था अपर्याप्त मानी गई। जीएम गेस्ट हाउस में अग्निशमन सुरक्षा के लिए कुछ फायर एक्सटिंग्विशर कार्यशील स्थिति में पाए गए। समुचित और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का अभाव देखा गया।
तीनों प्रतिष्ठानों – सत्कार रीगल कॉफी एंड रेस्टोरेंट, पायनियर कोचिंग सेंटर और जीएम गेस्ट हाउस – को अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने और नियमों के तहत आवश्यक उपकरण स्थापित करने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। इस कार्रवाई के तहत अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अग्निशमन सुरक्षा में लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रतिष्ठानों को समय सीमा के भीतर व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।