वाराणसी। भदैनी सामूहिक हत्याकांड के आरोपी, एमसीए पास विशाल गुप्ता उर्फ विक्की का 16 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वाराणसी पुलिस की 10 टीमें उसे खोजने में लगी हुई हैं, लेकिन अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और तमिलनाडु जैसे शहरों तक छानबीन करने के बावजूद पुलिस खाली हाथ है।
25 हजार का इनाम घोषित
काशी जोन के डीसीपी गौरव वंशवाल ने बताया कि विशाल को हत्या का मुख्य आरोपी मानते हुए फरार घोषित किया गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
पांच लोगों की हत्या का मामला
यह मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके का है, जहां राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की हत्या उनके रोहनिया स्थित नवनिर्मित घर में हुई थी। वहीं, उनकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों—नमनेंद्र, सुबेंद्र और गौरांगी की हत्या भदैनी के घर में हुई। सभी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। पांच नवंबर को इन सभी के शव बरामद हुए थे।
मुख्य संदिग्ध फरार
इस वारदात के बाद से ही राजेंद्र के छोटे भाई कृष्णा का बड़ा बेटा विशाल लापता है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है।