वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में मंगलवार को संविधान दिवस गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री एन.पी. सिंह ने संविधान में निहित अनेकता में एकता, न्याय, समानता और बंधुत्व के मूल्यों को रेखांकित किया और इनकी रक्षा व पालन की शपथ दिलाई।
महाप्रबंधक श्री एन.पी. सिंह ने प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन कराया। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के महत्व को समझाते हुए देश और समाज की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव सहित महिला कर्मचारियों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में संविधान की महानता और उसके आदर्शों को समझाने पर विशेष ध्यान दिया गया। यह आयोजन कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाने और संविधान के प्रति उनकी निष्ठा को सशक्त करने का एक प्रभावशाली प्रयास था। संविधान दिवस का यह कार्यक्रम न केवल एक औपचारिक आयोजन था, बल्कि यह संविधान के मूलभूत सिद्धांतों को सभी के जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देने वाला महत्वपूर्ण अवसर भी था।