वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया धोबीघाट इलाके में एक घर मे गैस लीक होने से आग लग ग़ई। जानकारी के अनुसार, शादी के लिए घर में मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी दौरान बच्चों के नहाने के लिए गैस पर पानी गर्म किया जा रहा था। अचानक गैस सिलेंडर का रेगुलेटर लीक होने से आग लग गई।
आग की चपेट में आने और उसे बुझाने के प्रयास में कुल 7 लोग आग की चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद, परिवार और पड़ोसियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची लाटभैरव चौकी के प्रभारी पार्थ तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और फायर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई गई। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने समय पर कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना में घायल सभी 7 लोगों को तुरंत मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया, जिसमें अनीता मिश्र (48) सोनी (42), अन्नपूर्णा (48), शैली (22),पार्थ (7), कार्तिक (2) पिंकी (40) शामिल है, जिनका इलाज चल रहा है।
